सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना दोस्तपुर क्षेत्र के गोपालपुर खुर्द में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई हैं। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों ओर से क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है। पहले पक्ष के प्रार्थी राम उजागिर का आरोप है कि उनकी बहू के साथ रास्ते में अश्लील हरकत की गई। जब उन्होंने अगले दिन आरोपियों से शिकायत की तो श्यामजी, अनिल, नितेश और नन्हकू पुत्र ने उनके घर आकर गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से उन्हें व उनके परिवार की महिलाओं को पीट दिया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से मुलेखा ने तहरीर दी है कि 26 सितंबर की सुबह उनका भाई श्यामजी दूध देकर लौट रहा था, तभी तालाब के पास राम उजागिर, उनके पुत्र पप्पू, प्रमोद और विनोद ने उसे लाठी-डंडों से पीटा। आरोप है कि बाद में यह लोग उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए...