गया, अगस्त 5 -- शेरघाटी थानाक्षेत्र के गोपालपुर में मंगलवार की शाम जीटी रोड पर हुई दुर्घटना में एक स्थानीय वृद्ध बुरी तरह घायल हो गए। तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने के कारण वृद्ध की दोनों टांगें कुचल गईं। जख्मी की पहचान गोपालपुर के ही विजय सिंह के रूप में हुई है। शेरघाटी थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल वृद्ध को शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। घायल वृद्ध के साथ मौजूद उनके भतीजा इंदल सिंह ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब वह सड़क पार कर रहे थे। हादसे के लिए जिम्मेवार वाहन का पता नहीं चल सका है। शेरघाटी के थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि हादसे में जख्मी हुए वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। इस दुर्घटना के लिए जिम्मेवार वाहन का पता लगाया जा ...