लखीसराय, सितम्बर 14 -- चानन, निज संवाददाता। कोरोना काल के पूर्व रूकने वाली मेमू ट्रेनों का ठहराव शनिवार से शहीद जितेन्द्र हॉल्ट गोपालपुर, कुंदर एवं महेशलेटा में शुरू हो गया। केन्द्रीय मंत्री सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की पहल पर मेमू ट्रेनों का ठहराव होने पर लोगों से साधुवाद देते हुए खुशी जाहिर की। शहीद जितेन्द्र हॉल्ट पर मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय, उपमुखिया मुरारी महतो द्वारा सुबह में गाड़ी संख्या 6372 मोकामा किऊल जसीडीह मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गार्ड व चालक को मिठाई व माला देकर अलगे स्टेशन के लिए रवाना कराया। यहां अप में भी 6371 का ठहराव हुआ है। इस दौरान जमालपुर विधानसभा प्रभारी रामदेव मंडल, किशोर कुमार, डॉ प्रकाश मंडल, चन्द्रशेखर मंडल, बिक्रम कुमार, अजय कुमार, राजेश्वरी मंडल, संजय पंडित, मिक्की कुमार, भरोसा मंडल, अजय ...