बलिया, अक्टूबर 25 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर के पास सरयू नदी में पक्का पुल बनेगा। भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी मंजूरी देने के साथ ही सर्वे और डीपीआर के लिए आदेश भी जारी कर दिया है। इस पुल के बन जाने से बलिया सड़क मार्ग से पड़ोसी राज्य (बिहार) के आरा, छपरा और सिवान से सीधा जुड़ जायेगा, जो कारोबार के लिहाज से बेहद लाभदायक होगा। सोनबरसा स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि गोपालनगर के पास पक्का पुल बन जाने से किसानों को लाभ मिलेगा। बताया कि वह इसके लिए भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर आग्रह किए था। बताया कि आज बातचीत में मंत्री ने बताया कि सरयू नदी पर पक्के पुल का निर्माण होगा, इसकी मंजूरी दे दी गई हैं। साथ ही सर्वे और डीपीआर...