गोपालगंज, जनवरी 15 -- थावे। एक संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में जल्द बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार छपरा से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अब थावे जंक्शन होते हुए गोरखपुर नहीं जाएगी। वहीं कप्तानगंज से आने वाली या हाजीपुर-छपरा की ओर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी अब थावे जंक्शन पर नहीं आएंगी।इसका कारण गोपालगंज और थावे के बीच निर्माणाधीन नई बाइपास रेल लाइन है। इस नई रेल लाइन के पूरा हो जाने से छपरा-गोपालगंज और कप्तानगंज रेल मार्ग सीधे आपस में जुड़ जाएंगे। इससे थावे जंक्शन पर इंजन (लोको) बदलने की समस्या समाप्त हो जाएगी और ट्रेनों का संचालन अधिक सुगम व समयबद्ध हो सकेगा। नई व्यवस्था लागू होने के बाद यात्रियों को गोपालगंज स्टेशन से ही गोरखपुर के लिए ट्रेन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। साथ...