गोपालगंज, अप्रैल 19 -- लापरवाही के आरोपों पर 15 दिनों में मांगा गया जवाब, नहीं देने पर होगी एकतरफा कार्रवाई उप विकास आयुक्त ने जांच रिपोर्ट में सिविल सर्जन पर कार्य में लापरवाही का लगाया आरोप गोपालगंज, नगर संवाददाता। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में शिथिलता पर अब विभाग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सिविल सर्जन गोपालगंज के विरुद्ध गंभीर आरोपों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आरोप पत्र (प्रपत्र क) जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समय में संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो उपलब्ध साक्ष्यों और दस्तावेजों के आधार पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर उप विकास आयुक्त द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। जांच में पाया गया ...