गोपालगंज, मई 24 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता जिला सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में इन दिनों खून की भारी किल्लत बनी हुई है। ब्लड बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक ए पॉजिटिव, ए निगेटिव और एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की एक भी यूनिट उपलब्ध नहीं है। बी पॉजिटिव की महज तीन यूनिट, बी निगेटिव की दो यूनिट, एबी पॉजिटिव की एक यूनिट, ओ पॉजिटिव की तीन और ओ निगेटिव की केवल पांच यूनिट ब्लड ही उपलब्ध है। यह स्थिति किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में मरीजों की जान पर बन सकती है। ब्लड बैंक के प्रभारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि गोपालगंज में रक्तदान को लेकर अब भी लोग जागरूक नहीं हैं। लोगों में यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से कमजोरी आ जाती है या भविष्य में स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। जबकि यह पूरी तरह से गलत है। बीते माह रक्तदान के लिए एक अभियान चलाया गया था। ताकि युवाओं को ...