गोपालगंज, सितम्बर 1 -- जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर रैयतों से लिए गए आवेदन थावे में जमाबंदी प्रिंट को ऑनलाइन भी किया गया अपलोड गोपालगंज सदर/ थावे,एक संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत सोमवार को सदर प्रखंड के जादोपुर दुखहरण और जादोपुर शुक्ल पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दोनों पंचायतों से सैकड़ों ग्रामीण अपनी-अपनी जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर पहुंचे और आवेदन दिए। कुल 160 आवेदन जमा हुए, जिनमें खतियान सुधार, नामांतरण, जमाबंदी सहित अन्य राजस्व संबंधी शिकायतें शामिल थीं। शिविर में सदर अंचलाधिकारी रजत कुमार बरनवाल मौके पर उपस्थित थे। स्थानीय प्रखंड में राजस्व महाअभियान के तहत सोमवार को धतीवना और लछवार पंचायत भवनों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। सीओ कुमारी रुपम शर्मा ने बताया कि शिविर में रैयतों को जमाबंदी प्रिंट व...