गोपालगंज, जनवरी 7 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिले के हथुआ थाना पुलिस ने मठिया गांव में मंगलवार की रात छापेमारी कर एक फर्जी एजेंट को 349 लोगों के पासपोर्ट समेत अन्य कागजात के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फर्जी एजेंट मठिया गांव का मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू है। उसके पास से दो लैपटॉप, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक सीवी बरामद भी बरामद किया गया है। बुधवार को पूछताछ की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसके खिलाफ हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हथुआ थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मठिया गांव का मृत्युंजय कुमार उर्फ गुड्डू अवैध तरीके से कई लोगों के पासपोर्ट एकत्र कर रखता है और विदेश भेजने के नाम पर उनसे अवैध वसूली करता है। बिना किसी वैध लाइस...