गोपालगंज, अगस्त 5 -- बियाडा को 11.39 करोड़ रुपये में भूमि के स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी, रोजगार के अवसर सृजित होंगे गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के अंचल विजयीपुर स्थित दो गांवों की कुल 32.66 एकड़ भूमि को बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार को स्थायी रूप से हस्तांतरित करने की सरकार ने स्वीकृति प्रदान की गई है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हवाले से जिला भाजपा की ओर से मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी गई। बताया गया कि यह भूमि हस्तांतरण सशुल्क आधार पर किया जा रहा है। जिसकी कुल राशि 11.39 करोड़ रुपये है। बियाडा को हस्तांतरित यह भूमि मौजा नोनापाकड़, थाना संख्या 70, खाता संख्या 167, खेसरा संख्या 01 में स्थित है और इसका रकबा 26.89 एकड़ है। दूसरी भूमि मौजा खिरीडीह, थाना संख्या 71, खाता संख्या 129...