गोपालगंज, नवम्बर 15 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में इस बार गोपालगंज जिले में नोटा ने रिकॉर्ड उपस्थिति दर्ज की। जिले के कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं किया और सीधे नोटा का बटन दबा दिया। दिलचस्प यह रहा कि सभी सीटों पर कई उम्मीदवार ऐसे रहे, जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले। गोपालगंज जिले की छह विधानसभा सीटों के परिणाम के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक मतदाताओं ने इस बार अपने असंतोष को खुलकर व्यक्त किया। जहां अनेक जगहों पर स्पष्ट वोटिंग पैटर्न दिखा, वहीं एक बड़ा वर्ग ऐसा भी रहा जिसने नोटा को चुनकर यह संदेश दिया कि मौजूदा प्रत्याशियों में उन्हें कोई विकल्प बेहतर नहीं लगा। लगभग सभी सीटों पर कई प्रत्याशी ऐसे रहे जो नोटा के बराबर वोट भी नहीं पा सके। चुनाव आयोग द्वारा ...