गोपालगंज, जुलाई 14 -- गोपालगंज,विधि संवाददाता। सिविल कोर्ट गोपालगंज के परिसर में गठित स्थायी लोक अदालत में केस दाखिल करने का कार्य शुरू हो गया है। केस दाखिल किए जाने के बाद सोमवार को लोक अदालत की बैठक भी हुई। जिसमें मामलों की प्रारंभिक सुनवाई के बाद पक्षकारों पर नोटिस जारी करने का आदेश अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ल ने दिया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित विवादों का सुलह के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। मालूम हो कि स्थायी लोक अदालत में बिजली विभाग,पोस्ट ऑफिस, बैंक ऋण, परिवहन आदि विभिन्न प्रकृति के केस दाखिल किए जा रहे हैं। इन वादों के ग्रहण के बिंदु पर विचार के लिए लोक अदालत की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें दाखिल वादों को स्वीकार करते हुए विपक्षी पर नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया। बताया जाता है कि स्...