गोपालगंज, सितम्बर 7 -- गोपालगंज, नगर संवाददाता। सोनार समाज के तत्वावधान में रविवार को कुलगुरु नरहरि यस सोनार पूजन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि नरहरि जी की पूजा और गणेश वंदना से हुई। समाज के दिग्गजों एवं विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपने विचार रखे। सोनार समाज के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार पप्पू ने सभी अतिथियों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह को सफल बनाने में समाज के अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। अंत में विभिन्न प्रखंडों से आए प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए और समाज की एकजुटता पर बल दिया। मौके पर एमएलसी गया जीवन वर्मा, विधायक मोहन बमी, सीएआईटी अध्यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व मेयर प्रतिनिधि वरुण गुप्ता सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। मंच संचालन राजेश्वर प्रसाद...