गोपालगंज, मई 16 -- मीरगंज के पचफेड़ा में अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम सोते समय अपराधियों ने कुल्हाड़ी से किया प्रहार,मुंह में ठूंसे कपड़े उचकागांव, एक संवाददाता। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पचफेड़ा गांव में बुधवार की रात एक सेवानिवृत चौकीदार की सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। मृतक 80 वर्षीय गोपाल चौधरी थे। घटना से गांव में दहशत व्याप्त है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार व सब-इंस्पेक्टर दीपिका रंजन ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने भी मामले की तफ्तीश की। परिजनों के अनुसार गोपाल चौधरी रोज की तरह बुधवार रात को अपने घर के बाहर खाट पर सोए हुए थे। देर रात अज्ञात हमलावरों ने उन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। उनके सिर पर कई गंभीर चो...