गोपालगंज, नवम्बर 28 -- गोपालगंज। विधि संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में शुक्रवार से जिले में नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 चालू हो गई।इ सके तहत जिला सैनिक बोर्ड परिसर में लीगल एड क्लीनिक काम करने लगा। इसका उद्घाटन अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी षष्ठम सह प्रभारी सचिव अजय कुमार ने किया। इस जिला सैनिक बोर्ड लीगल एड क्लीनिक में पैनल अधिवक्ता संजय कुमार द्विवेदी एवं पीएलवी राजन कुमार उपाध्याय को प्रतिनियुक्त किया गया है। नालसा वीर परिवार सहायता योजना के अंतर्गत अगर किसी सेवानिवृत्त सैनिक को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो और यदि वह लीगल एड क्लीनिक में आवेदन देता है तो उसे अतिशीघ्र मुफ्त विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी उक्त लीगल एड क्लीनिक में बैठकर कार्यों का संपादन करेंगे औ...