गोपालगंज, सितम्बर 5 -- विशेष गोपालगंज सहित राज्य के बारह जिलों में होगी परीक्षण स्टेशन की स्थापना सुविधा शुरू होने से जिले व आसपास के वाहन मालिकों को मिलेगी सुविधा गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि।। जिले में जल्द ही आधुनिक तकनीक से लैस ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन की सुविधा शुरू होगी। परिवहन विभाग ने इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब जिले के वाहन मालिकों को फिटनेस जांच के लिए दूसरे जिलों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के तहत राज्य सरकार ने 12 जिलों में नए स्वचालित परीक्षण स्टेशन की स्थापना का निर्णय लिया है। जिसमें गोपालगंज भी शामिल है। यहां यह सुविधा शुरू होने से जिले व आसपास के वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी। फिटनेस जांच पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड मशीनों से होगी। जिससे पारदर्शिता और सड़क सुरक्षा दोनो...