नई दिल्ली, जून 26 -- बिहार के गोपालगंज में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस दुर्घटना का शिकार हो गई। गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के कोहवा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर गुरुवार की सुबह निर्मला कैथोलिक स्कूल की एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायल बच्चों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ बच्चों को उनके अभिभावक निजी इलाज के लिए साथ ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी और सामने से आ रहे ट्रक ने मोड़ पर तेज रफ्तार में बस को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके ...