गोपालगंज, अक्टूबर 5 -- गोपालगंज में नदी व नहर में पांच किशोर डूबे कुचायकोट में एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी विश्वंभरपुर,बरौली, कुचायकोट,बरौली थाना क्षेत्रों में हुई घटना कुचायकोट, एक संवाददाता। जिले में रविवार को कुचायकोट,बरौली व विजयीपुर में अलग-अलग स्थानों पर स्नान के दौरान पांच किशोर नदी व नहर में डूब कर लापता हो गए। विश्वंभरपुर थाने के सिपाया बाजार स्थित दाहा नदी पुल के पास एक किशोर पानी में डूब कर लापता हो गया। लापता किशोर इसी थाने के तिवारी मटिहनिया गांव के विजय साह का 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है। कुचायकोट थाने के श्यामपुर गांव के पास दाहा नदी स्थित नवलखा पुल की है। जहां इसरी गांव के अच्छेलाल महतो के 16 वर्षीय पुत्र अनमोल महतो गहरे पानी में मछली का जाल लगाने के दौरान डूब गया। इसी थाने के डोमन बंजरिया गांव के पास स्थित पुल के स...