गोपालगंज, सितम्बर 26 -- गोपालगंज। गंडक नदी में बड़ी संख्या में गंगेटिक डॉल्फिन और घड़ियाल पाए जाते हैं। इनके संरक्षण और इको-टूरिज्म के विकास की मांग तेज हो गई है। जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य पंकज सिंह राणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पर्यावरण प्रेमियों ने वन एवं पर्यावरण विभाग को पत्र भेजकर कहा है कि गोपालगंज सदर प्रखंड के राजवाही गांव में 60 एकड़ सरकारी भूमि उपलब्ध है, जहां संरक्षण केंद्र और इको-टूरिज्म पार्क बनाया जा सकता है। हाल ही में वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून की टीम ने यादवपुर-मंगलपुर महासेतु के पास बड़ी संख्या में डॉल्फिन और घड़ियाल पाए जाने की पुष्टि की थी। उन्होंने सरकार से जल्द कदम उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...