गोपालगंज, मई 26 -- गोपालगंज के कुचायकोट थाने में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय और उनके भाई सतीश पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जमीन कब्जाने के आरोप में मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमराव गांव के जितेंद्र कुमार राय की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि विधायक अमरेंद्र कुमार और उनके भाई 16 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जमीन कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा में स्थित है। शिकायतकर्ता ने बताया कि विवादित जमीन खाता नंबर 38, खेसरा नंबर 513 में दर्ज है। जितेंद्र राय ने बताया कि पिछले साल अगस्त महीने में जब खेत की जुताई कर रहे थे, तब कुछ लोग हथियार लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने धमकी देकर खेती करने से रोकने का प्रयास किया। कुचायकोट थाने में कांड संख्या 208/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह भ...