गोपालगंज, मार्च 5 -- दंपतियों को मिलेगी परिवार नियोजन की जानकारी -आईसीडीएस,जीविका सहित अन्य विभाग करेंगे सहयोग गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले में 10 मार्च से 29 मार्च तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित होगा। इसके तहत 10 मार्च से 16 मार्च तक दंपती संपर्क पखवारा व 17 मार्च से 29 मार्च तक परिवार नियोजन सेवा पखवारा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान आमजन में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी एवं 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में 3 साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों को अपनाने की अपील की जाएगी। परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान नसबंदी शिविर का आयोजन होगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आंगनबाड़ी सेविका,जीविका दीदी, विकास मित्र को अपने-अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम के संबंध ...