गोपालगंज, मई 14 -- सभी बच्चे खेम मटिहनिया गांव के, दो एक ही परिवार के घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मच गया कोहराम कुचायकोट। एक संवाददाता जिले के विश्वंभरपुर थाने के कालामटिहनिया घाट के समीप बुधवार की दोपहर गंडक नदी में नहाने गए तीन किशोर डूबकर लापता हो गए। लापता किशोरों में खेम मटिहनिया गांव के मुन्ना यादव का 15 वर्षीय पुत्र मंजीत यादव, सुभाष यादव का 13 वर्षीय पुत्र आकाश यादव और सुशील यादव का 13 वर्षीय पुत्र कृष्ण यादव शामिल हैं। इनमें मुन्ना यादव और सुभाष यादव सगे भाई हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों के अनुसार खेम मटिहनिया गांव के सात बच्चे तरबूज खाने के लिए निकले थे। तरबूज खाने के बाद तीन किशोर नहाने के लिए गंडक नदी में उतरे। लेकिन, पानी के तेज धारा में तीनों बह गए। ग्रामीणों की ओर से नदी में लापता तीनों किशोरों क...