सीवान, अप्रैल 28 -- बड़हरिया। प्रखंड के बहादुर पंचायत के गुलरिया टोला गांव में गुलरिया टोला नाइट क्रिकेट प्रीमियर लीग का सीजन 4 का मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कुल आठ टीम भाग ली। टर्नमैनेट अध्यक्ष बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे के नेतृत्व में पुलवामा हमले में शहीद भारतीय के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। फाइनल मैच कैफ इलेवन गोपालगंज बनाम हसन इलेवन मुसहरी के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोपालगंज की टीम ने 6 ओवर में 45 रन का लक्ष्य खड़ा किया। वही दूसरी पारी में खेलने उतरी मुसहरी के टीम ने निर्धारित ओवर में महज 23 रन पर ही सिमट गई। इस तरह कैफ इलेवन गोपालगंज की टीम ने मैच जीत कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। वही बेहतर खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज रवि शर्मा बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार इमरान नजीर बेस...