सीवान, दिसम्बर 29 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद खेल मैदान में रविवार को गोपालगंज और रांची के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें गोपालगंज की टीम विजयी रही। शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित इस 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरा लीग मैच में एक सुपर ओवर भी फेंका गया। गोपालगंज की टीम ने टस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने की फैसला किया। रांची की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर और 5 गेंद पर 206 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जवाब में उतरी गोपालगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 206 रन बनाकर मैच टाई करा दिया। जिसके बाद एक सुपर ओवर फेंका गया। जिसमें गोपालगंज की टीम ने 1 ओवर में एक विकेट खोकर 21 रन बनाया। जबकि रांची ने 1 ओवर में 12 रन ही बना सकी। इसी के साथ गोपालगंज की टीम ने 9 रन से जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना...