बेगुसराय, फरवरी 16 -- तेघड़ा। मेजबान बेगूसराय को हराकर रानी लक्ष्मीबाई फुटबॉल एकेडमी गोपालगंज की टीम विजयी रही। यमुना भगत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के सिल्वर जुबली कप पर कब्जा जमाते हुए गोपालगंज की खिलाड़ियों ने मैच को आसानी से जीत लिया। गोपालगंज के स्ट्राइकर ने बेगूसराय के डिफेंडर को छकाते हुए मैच के 38वें मिनट में गोल कर 1-0 से बढ़त ले ली। गोपालगंज के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ के 46 वें और 59 वें मिनट में गोल कर बेगूसराय पर 3-0 की बढ़त बना ली। मैच के अंतिम क्षणों में 81वें मिनट में बेगूसराय को एक पेनाल्टी शूट का मौका मिला। इसे वह बिना गंवाए शानदार गोल कर हार के अन्तर को कम करने में कामयाब रही। इस तरह गोपालगंज 3-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। खेल की समाप्ति पर विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार दियाप गया। टूर्नामेंट के सफल आ...