बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- गोपालगंज ने जीती सैनिक स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप, नालंदा उपविजेता नालंदा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल फुटबॉल का रोमांचक समापन तीन राज्यों की टीमों में मुकाबला, खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन फोटो: 30नालंदा01: नालंदा सैनिक स्कूल में विजेता टीम के साथ प्राचार्य व शिक्षक। नालंदा, निज संवाददाता। सैनिक स्कूल में चार दिवसीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय ग्रुप स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतिष्ठित अंतर-विद्यालयी टूर्नामेंट में गोपालगंज की टीम ने जीत हासिल की, जबकि मेजबान नालंदा की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के चार सैनिक स्कूलों के 153 सैन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। खिलाड़ियों को तीन समूहों में बांटा गया था। बालकों के लिए अंडर-17 और अंडर-15, जबकि बालिकाओं न...