वरीय संवाददाता, अप्रैल 29 -- उत्तर प्रदेश की एक नाबालिग युवती से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के दौरान मंगलवार को बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पेटभरिया चवर के समीप हुई इस मुठभेड़ में तीन आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। घायलों को पुलिस ने तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, पहले से गिरफ्तार एक आरोपी की निशानदेही पर अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम पेटभरिया चवर इलाके में पहुंची थी। पुलिस को देखते ही छिपे हुए आरोपियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। अपनी सुरक्षा में पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों आरोपी घायल हो गए। यह भी पढ़ें- 24 घंटे में 3 रेप से बिहार शर्मसार, बेगूसराय, गोपालगंज और...