हिन्‍दुस्‍तान टीम, अप्रैल 29 -- लकवाग्रस्त पिता का इलाज कराने बिहार के गोपालगंज गई कुशीनगर के कुबेरस्थान क्षेत्र की रहने वाली किशोरी (उम्र 17 वर्ष) के साथ सासामुसा रेलवे स्टेशन पर तीन बदमाशों ने सोमवार की सुबह सामूहिक दुष्कर्म किया। दरिंदों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की और शरीर पर जगह-जगह नाखून से नोंच डाला। कान और नाक से सोने के गहने भी छीन लिए। किशोरी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। बिहार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र की किशोरी के पिता लकवाग्रस्त हैं। सासामुसा रेलवे स्टेशन के समीप श्यामपुर मठिया में उनका इलाज चलता है। पिता का इलाज कराने के बाद ट्रेन से घर लौटने के लिए रविवार की रात किशोरी सासामुसा स्टेशन पहुंची। ट्रेन छूट जाने की वजह से वह रात में स्टेशन पर ही रुकी रही। यह भी पढ़ें- मेहंदी...