गोपालगंज, जून 12 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर स्थित गोपालगंज क्लब परिसर में कैफे खुल गया है। जिससे क्लब के सदस्यों व अन्य ग्राहकों को खाने-पीने की सुविधा मिलेगी। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने बुधवार को नवनिर्मित क्लब कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं, क्लब के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर डीएम का स्वागत किया। मौके पर सदर पीजीआरओ प्रशांत अभिषेक, ट्रेनी एसडीसी अजय कुमार, कैफे संचालक योगेन्द्र प्रसाद, नगर परिषद गोपालगंज के मुख्य पार्षद हरेन्द्र कुमार चौधरी, क्लब सचिव संजीव कुमार पिंकी, सदस्य परमात्मा सिंह, एपीपी परवेज हसन, त्रिभुवन सिंह, अब्दुल सलाम, डॉ. एम हक, अधिवक्ता इकरामुल हक व सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...