गोपालगंज, जून 12 -- विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर शिविर में श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी, डीएम ने किया उद्घाटन गोपालगंज। एक संवाददाता विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से बाल श्रम उन्मूलन और श्रमिक कल्याण को लेकर एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन शंभु श्री विवाह भवन में किया गया। जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और जिले को बालश्रम से पूरी तरह मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक बाल श्रमिकों की पहचान कर उन्हें शिक्षा और कल्याण योजनाओं से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर करें। इस अवसर पर बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, बिहार, पटना द्वारा प्रायोजित नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन हुआ, जि...