गोपालगंज, अक्टूबर 15 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के निर्देश पर बुधवार को जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में 'अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने साबुन से हाथ धोने की सही विधि का प्रदर्शन किया और संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता अपनाने की शपथ ली। पंचदेवरी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेहरुआ कला, मध्य विद्यालय भाठवां, प्राथमिक विद्यालय नकटही, मंझरिया, इन्दर पट्टी, नन्द पट्टी, भृंगीचक, तेतरिया जग्रनाथ, नोहरटोला इमिलिया सहित जिलेभर के आधिकांश विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुआ। शिक्षकों ने बताया कि साबुन से हाथ धोने की आदत डायरिया, दस्त, पीलिया और कोरोना जैसे संक्रमणों से बचाव का सरल उपाय है। विद्यालयों में बच्चों ने 'स्वच्छ हाथ, सुरक्षित जीवन जैसे नारे लगाए और पोस्टर ब...