गोपालगंज, दिसम्बर 14 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। शनिवार को नगर थाने के सरेया वार्ड नंबर दो मोहल्ले के एक युवक समेत दो लोगों की हत्या कर शव को सीवान में फेंक दिया गया। मृतक की पहचान कामेश्वर राम के 35 वर्षीय बेटे अनिल राम के रूप में हुई है। उसके साथ जिस दूसरे युवक का शव बरामद किया गया, उसकी पहचान सीवान जिले के अलमापुर गांव निवासी आजाद मियां के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के पिता कामेश्वर राम ने बताया कि शुक्रवार को आजाद मियां अपनी बाइक लेकर उनके घर आया था। उसने अनिल से अपने गांव चलने की बात कही और बताया कि मां से मिलकर कुछ घंटों में वापस लौट आएगा। इस पर अनिल शुक्रवार को करीब 11 बजे बिना कुछ खाए ही आजाद के साथ घर से निकल गया। आजाद के घर पहुंचने के बाद शाम में अनिल ने अपनी दादी रमावती देवी को फोन कर बताया कि वह अगले दिन शनिवार को...