गोपालगंज, अगस्त 28 -- -29 अगस्त से 2 सितंबर तक जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम कटक में होगी प्रतियोगिता -जिले के 4 खिलाड़ी चौथी सब जूनियर व सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लेंगे भाग थावे। एक संवाददाता गोपालगंज के ताइक्वांडो खिलाड़ी ओडिशा के कटक में आयोजित होने वाली चौथी सब जूनियर और सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं। यह प्रतियोगिता 29 अगस्त से 2 सितंबर तक जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में होगी। जिसमें देशभर से खिलाड़ी भाग लेंगे। इस अवसर पर गोपालगंज से चार खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। जिन्होंने कड़ी मेहनत और तैयारी के बाद इस स्तर तक पहुंचने का मौका पाया है। बिहार विकास विद्यालय के कक्षा 2 के छात्र सागर कुमार प्रजापति सब जूनियर अंडर-21 किलोग्राम वर्ग में दमखम दिखाएंगे। जबकि बरौली की ए...