गोपालगंज, अक्टूबर 5 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिले के युवा खिलाड़ियों ने एक बार फिर खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शहर के राजवाही कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह के पुत्र अंकुश राय एवं फुलवरिया प्रखंड के मिश्रवलिया टोला फुलवरिया, कोयलादेवा निवासी ऋषिदेव तिवारी के पुत्र रिंकल तिवारी का चयन बिहार स्टेट अंडर-19 टीम के लिए हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी आगामी बिनु माकड़ ट्रॉफी 2025-26 में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों खिलाड़ी टुन्ना गिरी क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनके चयन से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला क्रिकेट संघ के सचिव साकेत गिरि सहित एकेडमी के संचालक कुमार वंश गिरि, अमित सिंह और सन्नी सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। अपनी सफलता पर अंकुश राय ने कहा कि इस ...