गोपालगंज, फरवरी 27 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। पंचदेवरी प्रखंड के बहेरवा खेल मैदान में चल रहे पंडित दयाशंकर स्मृति डीएसटी टी20 एकादश क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच गुरुवार को करीम 11 मधुबनी बनाम मुन्ना तबरेज 11 गोपालगंज के बीच खेला गया । जिसमें गोपालगंज की टीम ने मधुबनी को 27 रन से करारी शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की । टॉस जीतकर मधुबनी की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोपालगंज की टीम ने निर्धारित 15 में ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का लक्ष्य दिया । जवाबी पारी खेलने उतरी मधुबनी की टीम ने 15 ओवरों में सभी विकेट के नुकसान पर मात्र 163 रन ही बना सकी । इस तरह 27 रन से गोपालगंज ने मधुबनी को हरा कर अपना स्थान सेमीफाइनल के लिए पक्का कर लिया। गोपालगंज टीम के खिलाड़ी अमित नैन को 'मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ...