गोपालगंज, सितम्बर 21 -- गोपालगंज, नगर संवाददाता। मीरगंज स्थित रॉयल पैलेस परिसर में इंटर स्कूल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार चंदन तथा अतिथि मीरगंज उपसभापति धनंजय यादव और विजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में जिले भर से आए सैकड़ों बच्चों ने विभिन्न आयु और वेट कैटेगरी में दमखम दिखाते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। प्रतियोगिता के संचालन में जिला कराटे संघ के महासचिव सुशील मिश्रा की अहम भूमिका रही। उन्होंने बताया कि मुख्य रेफरी के रूप में रंजन कुमार और रवि कुमार की सेवाएं ली गईं, जिन्हें स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के जनरल सेक्रेटरी पंकज कांबली के निर्देश पर भेजा गया था। प्रतियोगिता में इस बार बालिकाओं का दबदबा देखने को मिला। अफीफा नौशाद, स्...