जमशेदपुर, सितम्बर 25 -- गुरुवार को हाई स्कूल गोपाबंधु विद्यापीठ, टेल्को में टाटा मोटर्स ,टेल्को के डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर कक्षा नर्सरी एवं के.जी. के बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया, जिसमें मुख्य रूप से आंख, कान,दांत , पाचन संबंधी समस्या,वजन, ऊंचाई आदि का जांच कर उन्हें पौष्टिक आहार एवं हरी सब्जी खाने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने कहा कि आज के स्वास्थ्य जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य है प्रारंभिक चरण में ही बच्चों के पाचन एवं ज्ञानेंद्रिय से संबंधित बीमारियों का पता लगाना, ताकि समय रहते उनके समुचित इलाज किया जा सके। इसके उपरांत डॉ.सुरजया एवं डॉक्टर मधु माला ने भी मौके पर उपस्थित बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों से अपील किया कि वह अपने बच्चों को लंच बॉक्स में घर के बन...