गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल शनिवार को गोपालापुर पूर्वी दाऊदपुर में निर्माणाधीन सीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण का जाएजा लेने पहुंचे। आरसीसी नाला का निर्माण कार्य तो पूरा मिला लेकिन सीसी सड़क का बड़ा हिस्सा सिर्फ गिट्टी गिराकर छोड़ा गया है। उन्होंने तत्काल ठेकेदार से सीसी सड़क ढालने का काम शुरू करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त के साथ मुख्य अभियंता संजय चौहान, अवर अभियंता सूरज शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि और सफाई निरीक्षक सुनील मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त को स्थानीय लोगों ने बताया पिछले छह माह से धूल और गिट्टी से भरी सड़क पर चलना दूभर है। गिट्टी भरी सड़क पर आए दिन बच्चे और बुजुर्ग चोटिल होते हैं। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता संजय चौहान और ठेकेदार रुपक अग्रवाल को तत्काल निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश द...