लखनऊ, मई 20 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सामजिक उद्योग व्यापार मंडल ने गोपरामऊ उपकेंद्र का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने मंगलवार को मुख्य अभियंता रजत जुनेजा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि गोपरामऊ उपकेंद्र कई महीनों से बन रहा है। इसके बावजूद निर्माणकार्य अधूरा है। इससे व्यापारियों और उद्योगपतियों को बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही हैं। बिजली की मांग बढ़ने पर क्षेत्र में बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या रहती है। जिस पर मुख्य अभियंता रजत जुनेजा ने आश्वासन दिया कि इस महीने तक उपकेंद्र बनकर चालू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...