जमशेदपुर, अप्रैल 23 -- गोपबंधु विद्यापीठ हाई स्कूल टेल्को में 'इको क्लब ' के तत्वाधान में 'विश्व पृथ्वी दिवस' के अवसर पर पोस्टर मेकिंग, भाषण, कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने इस वर्ष का थीम हमारी शक्ति, हमारा ग्रह' पर प्रकाश डालते हुए अपने व्याख्यान में कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस मनाने का हमारा उद्देश्य है जल संरक्षण एवं पॉलीथिन के बहिष्कार हेतु जन जागरण अभियान चलाना। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से पॉलिथीन बहिष्कार का आवाहन किया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने भी कविता वाचन, भाषण तथा 'धरती बचाओ, जीवन बचाओ, जीवन को खुशहाल बनाओ।' जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर के माध्यम से विश्व प्रति दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका बीपी पति ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रा...