लखनऊ, अप्रैल 20 -- - राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद का आरोप, भारत में जुर्माना न लगा होने के आधार पर सलाहकार कंपनी को बख्शने की तैयारी लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने निजीकरण के लिए सलाहकार कंपनी को बचाने के लिए पावर कॉरपोरेशन द्वारा गोपनीय बैठकें करने का आरोप लगाया है। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि शनिवार को झूठा शपथ पत्र देने की आरोपी कंपनी को बचाने के लिए पावर कॉरपोरेशन ने नई तरकीब पर चर्चा की है। इसके मुताबिक तय किया गया है कि कंपनी भारत में जुर्माना नहीं लगे होने की बात कहे। वह अपने एक और जवाब में लिखे कि उस पर अमेरिका में जुर्माना लगा था, भारत में वह बीते तीन साल में दंडित नहीं की गई है। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि कंपनी को सलाहकार के लिए मुफीद उसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने के अनुभव की वजह से...