छपरा, नवम्बर 23 -- भेल्दी, एक संवाददाता। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक ने गोपनीय दस्तावेजों के आदान-प्रदान को लेकर भेल्दी थानाध्यक्ष व चौकीदार को निलंबित कर दिया है। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि जांच प्रतिवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष व चौकीदार की प्रथम दृष्टया संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा भेल्दी थानाध्यक्ष हरेराम कुमार व 4/2 चौकीदार शैलेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र सारण निर्धारित किया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अपर थानाध्यक्ष की कुर्सी पर एक बाहरी व्यक्ति अवैध रूप से बैठा पाया गया। इसके बाद ...