बक्सर, दिसम्बर 5 -- मातम हार्ट अटैक के बाद बीएचयू में हुये थे दाखिल, गुरुवार की रात ली अंतिम सांस अराजपत्रित कर्मचारी संघ में शोक की लहर, आवास पर पहुंच दी गई श्रद्धांजलि बक्सर, हमारे प्रतिनिधि। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के बक्सर जिला सचिव महेन्द्र प्रसाद का इलाज के दौरान गुरुवार की रात बीएचयू में निधन हो गया। दो रोज पहले हार्ट अटैक आने पर उन्हें इलाज के लिए बीएचयू में दाखिल कराया गया था। शुक्रवार की सुबह निधन की खबर मिलते ही उनके चीनी मिल आवास पर कर्मचारियों के साथ शिक्षकों व शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिवंगत महेन्द्र प्रसाद जिला समाहरणालय के पंचायत शाखा में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत थे। इसके पहले अनुमंडल कार्यालय में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत थे। अपनी कार्य कुशलता के कारण कर्मचारियों और पदाधिकारियों के बीच...