चाईबासा, अगस्त 21 -- चाईबासा, संवाददाता। गोप, गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति ने झारखंड में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण खत्म किए जाने के खिलाफ आरक्षण संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है। कुमारडुंगी के फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में बुधवार को विशेष बैठक हुई। इसमें गोप, गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति के बैनर तले भारी संख्या में समाज के लोग जुटे। बैठक की अध्यक्षता समिति के नेतृत्वकर्ता रामहरि गोप ने की और समाज के हक- अधिकार को लेकर संबोधित किया। रामहरि गोप ने कहा कि आरक्षण हमारा संवैधानिक हक है। अगर इसे नजरअंदाज किया गया तो संघर्ष की आग सत्ता के गलियारों तक पहुंचेगी। अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। विगत दिनों समिति द्वारा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकू, निरल पूर्ति, जगत माझी, सुखराम उरांव, मंत्री दीपक बिरुआ, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा माननीय राज्यपाल सं...