बलिया, मई 19 -- बैरिया। आए दिन ट्रांसफार्मर जलने व बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान क्षेत्र के गोंहिया छपरा उत्तर टोला के ग्रामीणों ने सोमवार को विद्युत सब स्टेशन बैरिया पहुंच कर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा धरना पर बैठ गये। एसडीओ अम्बुज तिवारी के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। धरना पर बैठे ग्रामीणों का कहना था कि विभागीय लोग ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि नहीं करते हैं इसलिए ट्रांसफार्मर जलता रहता है। वहीं लाइनमैन भी लोगों का आर्थिक शोषण करते हैं तथा कनेक्शन भी उल्टा पुल्टा कर देते हैं। बताया कि गांव के जर्जर तार भी नहीं बदले गये जिसकी वजह से रोज कहीं न कहीं तार टूटता रहता है। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों से वे शिकायत करके थक चुके है उनके कान पर जु नहीं रेंगा ऐसे में उनके पास प्रदर्शन के अतिरिक्त कोई चारा नहीं है। धरना स्...