धनबाद, अगस्त 6 -- सिजुआ। गोन्दूडीह कोलियरी परियोजना के समीप निर्मित कांटा घर के समीप सोमवार की रात अचानक जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस जाने से हड़कंप मच गया। रात होने के कारण किसी व्यक्ति का आना-जाना नहीं था। अन्यथा बहुत बड़ी घटना घट सकती थी। नवनिर्मित बीसीसीएल के इस कांटा घर की फिलहाल शुरुआत भी नहीं की गई थी। मंगलवार की सुबह गोंदूडीह कोलियरी प्रबंधन व कर्मी पहुंचकर जमीन की भराई शुरू करवा दी। साथ ही उक्त कांटा घर को भी तोड़ दिया गया। एजेंट दिलीप कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण उक्त घटना घटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...