भागलपुर, जून 26 -- गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर प्रखंड के बलुआचक से गोनूधाम जाने वाली सड़क पर कई जगहों पर जलजमाव रहता है। जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से स्थिति और खराब बन गई है। सड़क पर जमा पानी के निकासी का साधन नहीं है। लंबे दिनों से जलजमाव के कारण सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। उसमें पानी भर जाने से लोगों को गड्ढे का पता नहीं चल पाता है। जिससे बाइक सवार सहित कई यात्री गिरकर घायल हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे नाला नहीं रहने के कारण घरों से निकलने वाला पानी भी सालों भर सड़क पर ही पानी जमा रहता है । बलुआचक गांव के प्रचलित हरिहर नाथ मंदिर के पास तो सड़क पर तालाब जैसी हालात बन गई है। जिससे लोगों को मंदिर में पूजा करने के लिए जाने में भी काफी परेशानी होती है। वहीं ज...