गोपालगंज, अगस्त 2 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के गोनियार गांव में गुरुवार की शाम में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ छह लोगों को नामजद करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष के सुनील कुमार तिवारी ने प्राथमिकी में कहा है कि वे अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी गांव के ही सत्येंद्र कुमार सिंह, मुन्ना सिंह और सुरेश सिंह गाली-गलौज करते हुए आए और मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में उनके भाई सुमन तिवारी और भाभी पिंटू देवी भी घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के सत्येंद्र कुमार सिंह ने प्राथमिकी में कहा है कि वह हनुमान मंदिर जा रहे थे, तभी गांव के ही संजय तिवारी, सुनील तिवारी और सुमन तिवारी ने रास्ते में...