नवादा, जून 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के गोनावां में नल-जल की स्थिति अच्छी नहीं है। इस भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं। वार्ड में पेयजल को लेकर परिस्थितियां एकदम अनुकूल नहीं है। शहर के वार्ड संख्या 07 स्थित गोनावां के अलावा रामनगर, नवीननगर गोवर्धन मंदिर गली आदि मोहल्ले में पानी का विकट संकट है। वार्ड पार्षद अभिषेक उर्फ गुड्डू कुमार ने बताया कि कई बार विभाग को लिखा गया है बैठक में कई बार इसकी जानकारी भी दी गई है मगर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है सभी मोहल्ले में या तो पाइप टूट गया है फट गया है कई जगह सड़क के नीचे दबा होने के कारण घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पाता है। नल-जल की स्थिति अच्छी नहीं है, इस पर खुद वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार कहते हैं कि गर्मी के दिनों में पेयजल का संकट रहता है, जिसके समाधान के लिए उन्होंने अपने प्रय...