सिद्धार्थ, फरवरी 3 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने रविवार को बांसी क्षेत्र के गोनहाडीह गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक डॉ. गयासुद्दीन बिना सूचना के ड्यूटी से गायब मिले। सीएमओ ने नोटिस जारी कर चिकित्सक से स्पष्टीकरण तलब किया है। सीएमओ ने बताया कि गोनहाडीह स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक डॉ.गयासुद्दीन दो दिनों से बिना सूचना के ड्यूटी से गायब हैं। सीएम आरोग्य मेला शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके बाद भी चिकित्सक गायब रहे। रजिस्टर को सीन कर दिया गया है। नदारद चिकित्सक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...